दुर्ग । ग्राम बोरसी इस्तित मिनाक्षी नगर के.डी. पब्लिक स्कूल में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर तहसील साहू संघ,दुर्गग्रामीण के महिला प्रकोष्ठ द्वारा सामाजिक सम्मेलन आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के गृहमंत्री व क्षेत्रीय विधयाक ताम्रध्वज साहू थे। अध्यक्षता उपाध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग रागनी साहू ,विशेष अतिथि सामज सेवी सरिता साहू, सयोजिका महिला प्रकोष्ठ दिव्या कलिहारी , सलाहकार जिला साहू संघ यमला साहू , उपाध्यक्ष जिला साहू संघ मंजू साहू उपस्थित थे । कार्यक्रम की शुरुआत माँ कर्मा की पूजा अर्चना आरती कर किया गया ततपश्चात छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई । समाज के महिलाओं व बच्चों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम की बहुंत मनमोहक प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि ताम्रध्वज साहू अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई दे हुए कहा की शिक्षा आजकल केवल नौकरी के लिए हो गई है। समाज के इंजीनियर व डॉक्टर को मां कर्मा के जीवनी के बारे में पता नहीं होगा। समाज को सीढ़ी चढ़ना है इसलिए समाज की जयंती मनाते हैं। समाज की बुराई को दूर करें तभी समाज आगे बढ़ेगा।आगे कहा कि हमें समाज की दशा और दिशा को जानने का प्रयास करना चाहिए। । आज महिलायेँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है जरूरत है हम सब एक साथ मिलकर सामाजिक संग़ठन को और मजबूत करें। हमे नई पीढ़ी को शिक्षा के संस्कार भी दे किसी प्रकार का हमे दिखावा नहीं करना चाहिए । इस मौके पर प्रतिभावान महिलाओं का सम्मान किया गया । इस अवसर पर परीक्षेत्रीय अध्यक्ष डी आर साहू,लेखराम साहू,जगदीश दीपक साहू,सुमन्त साहू,तुलाराम साहू,लष्मन साहू,दीनानाथ साहू,समाजसेवी हर्ष साहू,जनपद सदस्य राकेश हिरवानी, राजेश साहू,रोशन साहू,मनीष साहू ,सुशील साहू,पूनम साहू,कीर्ति साहू,भुनेश्वरी साहू,लष्मी,वेनुमती, उर्मिला साहू,रामकली साहू,उषा साहू,सरस्वती साहू,भगवती साहू,रेखा साहू,गंगोत्री साहू, डोमिन साहू,निर्मला साहू,यमुना साहू,विमला साहू,गंगा साहू,तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण एवं समस्त साहू सामज के लोग बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थे।