कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आदर्श गौठान में पूजा अनुष्ठान हुआ सम्पन्न

कुम्हारी । आदर्श गौठान में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विशेष पूजा अनुष्ठान किया गया इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने पूजा में शामिल होकर गौ माता को प्रसाद खिलाया। समस्त नगरवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई देते हुए बताया कि नवनिर्मित कृष्ण कुंज में अतिशीघ्र नया आयोजन किया जाएगा। विशेष पूजा अनुष्ठान कार्यक्रम प्रेस क्लब कुम्हारी के तत्वावधान में आयोजित किया गया । प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गौठान में गौवंश की विधिवत पूजा की गई एवम प्रसाद एवं भोग आदि का वितरण किया गया।