श्रम दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब कुम्हारी ने तीन श्रमिकों को दिया श्रमवीर सम्मान, कार्यक्रम को संबोधित करने बड़ी संख्या में पहुंचे पत्रकार

कुम्हारीप्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 1 मई को श्रमिक दिवस पर गरिमामयी आयोजन प्रेस क्लब भवन कुम्हारी में सम्पन्न हुआ। प्रेस क्लब कुम्हारी के संरक्षक डां. मोहन आनंद ने अपने करकमलों से श्रमिकों को श्रमवीर सम्मान 2023 प्रदान किया। इस सम्मान में शाल, श्रीफल, स्मृति चिह्न व सम्मान राशि श्रमिकों को प्रदान की गई। प्रेस क्लब के अध्यक्ष विक्रमशाह ठाकुर ने सम्मानित श्रमिकों के संघर्ष का परिचय देते हुए उन्हें प्रेरणा का स्त्रोत बताया।

उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि श्रीमती भूनिता बया के पति का निधन हो गया। आजीविका के लिए वह आटो चालक बन गई। आज वो अपने पैरों पर खड़ी होकर स्वाभिमान से जी रही है। इसी तरह श्रीमती अनुसुइया साहू के पति का निधन तब हो गया, जब उनकी बेटी डेढ़ साल की थी। उसने हार नहीं मानी। उसने दूसरे गांव के बाजार में जाकर सब्जी बेचना शुरू किया। बची सब्जियां साइकिल से फेरी लगाकर गांव-गांव बेचा करती इस तरह उसने संघर्ष कर बेटी को पढ़ाया और उसकी शादी भी की। कुगदा निवासी श्रमवीर कोमल वर्मा ने शारीरिक विकलांगता को धता बताते हुए कुशलता से वेल्डिंग का कार्य कर रहे हैं।

अपने तकनीकी कौशल से वे सामान्य जीवनयापन कर रहे हैं। इस तरह से ये सम्मानित श्रमिकगण हमें हौसला देते हैं कि ईमानदारी और मेहनत से दो वक्त की रोटी कमाई जा सकती है नगर पालिका के सीएमओ जितेन्द्र कुशवाहा ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए सम्मानित श्रमिकों को बधाई दी। सुरेश वाहने ने संचालन करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस का ऐतिहासिक परिचय दिया और श्रमिकों की महत्ता बताई। प्रेस क्लब कुम्हारी के महासचिव संजय श्रीवास्तव ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारियों, पत्रकारों और श्रमिकों की उपस्थिति रही, जिसमें मुख्य रूप से अजय यादव, अनुज शुक्ला, राकेश सोनकर, शैलेन्द्र खरे, संतोष महाराणा, ऋषि साहू, दिनेश सिंह राजपूत, गजेन्द टेमरे, ध्रुव नायक आदि शामिल है।