पाटन । पाटन विधानसभा में विगत 5 माह से लोगो की सेवा के उद्देश्य से जन कल्याण समिति का गठन किया गया है समिति के सभी सदस्य प्रतिदिन 8 बजे बिस्किट फल का वितरण मरीजो को करते है अब लोग अपने जन्म दिवस या शादी की सालगिरह पे समिति के सदस्यों के साथ फल वितरण कर जन सेवा में जुड़ रहे है महापुरुषों की जयंती व पुण्यतिथि पे जनकल्याण समिति फल वितरण कर कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को उनके द्वारा किये गए योगदान को स्मरण कराने का काम कर रहे है साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चो की पढ़ाई इलाज लड़की शादी के लिए आर्थिक सहयोग कर मानव सेवा में लगे है उसी कड़ी में आज महामना इंजीनियर स्व लखन लाल बिजौरा जी के द्वारा किये गए मानव सेवा को याद करते हुए सामुदायिक हास्पिटल में मरीजो को फल वितरण किया गया जनकल्याण समिति के सदस्य सरजू साहू द्वारा अखरा में निवासरत सुलेखा ढीमर की आर्थिक स्थिति खराब होने की जानकारी मिली उस महिला के पैर को किसी लाइलाज बीमारी की वजह से काट दिया गया है वो महिला अपने घर की कमाऊ सदस्य थी लेकिन पैर कट जाने से अब वो उठ भी नही पाती इलाज में खर्च औऱ परिवार का भरण पोषण की जिमेदारी ने घर के मुखिया को चिंतित कर रखा है उनकी इस हालत को देखकर जनकल्याण समिति पाटन के सदस्यों ने आपस मे 10 हजार रुपये एकत्र कर सुलेखा ढीमर के निवास जाकर दुर्ग सम्भाग के कमीश्नर महादेव कावरे एम डी छत्तीसगढ़ विद्युत कम्पनी एन के बिजौरा व इंजिनियर मनोज वर्मा एस ई के हाथों भेंट कराया सभीअधिकारियों ने जनकल्याण समिति द्वारा मानव कल्याण की दिशा में किये जा रहे कार्यो की तारीफ की उक्त अवसर पर जनकल्याण समिति के अध्यछ चंदशेखर देवांगन देव् साहू मनोज साहू राज देवांगन युगल किशोर आडिल राकेश आडिल मोती बघेल कृष्णा देवांगन चुम्मन लाल सिन्हा जागेस्वर देशलहरा सरजू साहू देवांगन सर निलमनी वर्मा जितेश वर्मा यतीश वर्मा युगांत वर्मा विपिन वर्मा त्रिभुवन वर्मा भास्कर वर्मा काजल वर्मा पुष्कर वर्मा उपस्थित थे।

- August 29, 2022