नवीन तहसील बनाने के उपलक्ष्य में बेलरगांव में राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन

मौर्यधवज सेन

नगरी/सिहावा, बेलरगांव । कृषि एवं ग्राम विकास समिति एवं ग्राम पंचायत बेलरगांव के तत्वावधान में बेलरगांव को छ.ग शासन के द्वारा नवीन तहसील बनाने के उपलक्ष्य में दिनांक 20-12-2022 से राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें प्रथम पुरस्कार 1,01,101 रूपया, दितीय 50,555 रूपया ,तृतीय पुरस्कार आकर्षक ईनाम, चतुर्थ पुरस्कार आकर्षक ईनाम के साथ बेस्ट फिलडर,बेस्ट बालर,बेस्ट बेट्समेन ,बेस्ट केचर,बेस्ट विकेटकीपर ,प्रत्येक मैच पर मैन ऑफ द मैच, मेन आफ द सीरीज आकर्षक ईनाम रखा गया है।जिसमें प्रवेश शुल्क 3500 रूपया रखा गया है।प्रवेश की अंतिम तिथि 19,12,2022 को है।जिसके तैयारी में अध्यक्ष राधाकृष्ण भारती, कोषाध्यक्ष रविन्द्र लिमजा, सचिव कुशल साहु, सहसचिव चन्द्रकांत पटेल, उपाध्यक्ष मोंटु प्रजापति, अरविंद यादव, कुलदीप देवागंन, प्रदीप कौर,तिलक पवार, कंबू देवागंन, गजेन्द्र नेताम, चांद साहू, हर्षल देवागंन सहित बेलरगांव के ग्रामीण लगे हुए हैं।