राकेश कुमार
कुम्हारी । नगर पालिका परिषद कुम्हारी के वार्ड क्रमांक 16 ग्राम परसदा जो कि खारुन नदी के तट स्थित है । ग्राम के छोर पर खारुन नदी तट के समीप ही स्वयं प्रकटा दक्षिणायनी माता रोहिणी का सुंदर मंदिर जन आस्थाओं का केंद्र है । गुरुदेव स्वर्गीय फगुआ यादव के शिष्य मंदिर के पुजारी लच्छीराम यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि स्व-उद्भूत मां रोहिणी की कृपा से भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है, इसी कारण यहां भक्तों की भारी भीड़ होती है । आगे उन्होंने बताया कि माता की प्रेरणा से श्रद्धालु भक्तों के सहयोग से तथा स्वयं की राशि से माता के मंदिर का निर्माण कराया गया है ।

यहां प्रतिवर्ष चैत्र और शारदीय नवरात्र में जंवारा स्थापित कर हवन पूजन भव्य रूप से किया जाता है । इसी प्रकार नाग पंचमी को विशेष रूप से नागों की पूजा की जाती है । आसपास के ग्रामों से सपेरे नाग सांप लेकर मंदिर प्रांगण में आते हैं, विधि विधान पूर्वक नाग देवता की पूजा अर्चना पुजारी के माध्यम से करवाते हैं । इसके साथ ही विभिन्न भजन मंडलियों द्वारा अनवरत भजन कीर्तन किया जाता है । दूर-दूर के ग्रामों से अनेक श्रद्धालु भक्तजन इस विशेष पूजा में सम्मिलित होकर विभिन्न प्रजाति के नाग सांप को देखने भारी संख्या में उपस्थित होते हैं । इस श्रावण सोमवार में नाग पंचमी के भक्ति पूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था शिव शक्ति सेवा समिति एवं श्री दक्षिणायनी धाम मंदिर समिति परसदा के उत्साही पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है ।
