रामलला प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर सुरपा में चलाया गया सफाई अभियान…कर्मा मंदिर परमेश्वरी मंदिर एवं राधा कृष्ण मंदिर में की गई सफाई

पाटन।अयोध्या में रामलला के प्राणप्रतिष्ठा के सुअवसर पर ग्राम सुरपा में भी विभिन्न आयोजन किये गए।सुबह बाजार चौक में कर्मा मंदिर राधाकृष्ण मन्दिर और परमेश्वरी मंदिर में सफाई की गई तत्पश्चात रामायण मंच में रामायण पाठ किया गया।

डीजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाला गया जिसमे गांव की समस्त माताओं ने कलश सजा कर नगर भ्रमण किया गया शाम को रामायण मंडली द्वारा रामायण का पाठ किया गया और महाप्रसादी वितरण किया गया ।

आयोजन में प्रमुख रूप से ग्राम प्रमुख सरोज साहू,प्रमोद जैन,देवानंद देवांगन,गजे साहू,बिस्नु साहू,राजेन्द्र साहू,डेमन कौसिक,रूपेंद्र गिरधर धर्मगुड़ी
दीनदयाल देवांगन,किशोर यादव,
किशन कौसिक,दौलत धर्मगुड़ी,सोमेश सिन्हा,नरेन्द्र धर्मगुड़ी एव समस्त ग्राम वासियों का विशेष योगदान रहा।