सूरदास जी के जयंती के उपलक्ष्य पर सक्षम जिला इकाई बलौदा बाजार व अंबुजा फाउंडेशन तत्वावधान में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

सूरदास जी के जयंती के उपलक्ष्य पर सक्षम जिला इकाई बलौदा बाजार व अंबुजा फाउंडेशन तत्वावधान में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

रूपेश वर्मा, अर्जुनी सक्षम एवं अंबुजा फाउंडेशन के सहयोग सेबलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम-करमंडीह में निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया, जिसमे नेत्र परीक्षण कर चश्मे का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाकवि सूरदास जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण तिलक लगाकर एवं दीप प्रज्वलित कर किये एवम उपस्थित सभी चिकित्सक साथियों व सदस्यों का गुलाल लगाकर स्वागत किया गया।
सक्षम के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ राजेश अवस्थी ने उद्बोधन मे महाकवि सुरदास जी के जीवनी पर प्रकाश डाले एवम बताये कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। समय-समय पर अपने आंखों की जांच करवानी चाहिए। उन्होंने बताया क‍ि नेत्र जांच में अधिकतर मरीजों को मोतियाबिंद तथा दूरदृष्टि की बीमारी का प्रकोप देखा गया है। यदि समय पर उपचार किया जाए तो अंधापन से बचा जा सकता है। इसलिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। सक्षम जिला इकाई बलौदाबाज़ार की ओर से जिला उपाध्यक्ष लता साहू, सहसचिव कोमल कांत यादव, , महिला आयाम प्रमुख शशिप्रभा वर्मा, धीमहि प्रकोष्ट प्रमुख डॉ डिगेश्वर प्रसाद सेन उपस्थित रहे, जिला उपाध्यक्ष व धीमहि प्रमुख द्वारा सक्षम के द्वारा दिव्यांगो के लिए किये जाने वाले विभिन्न सेवाओं के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। अंत मे अंबुजा फाउंडेशन के सभी साथियों व उपस्थित लोगो को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई देकर सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।