रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर गाड़ाडीह चौक में युवकों ने पूजा अर्चना कर बाटी प्रसादी

पाटन।अयोध्या में रामलला के प्राणप्रतिष्ठा की पाटन क्षेत्र में धूम रही ,जगह जगह पर पूजा अर्चना शोभायात्रा रामायण पाठ के साथ खुशियां मनाई गई ।इस पूण्य अवसर पर ग्राम गाड़ाडीह के युवाओं के द्वारा श्रीरामलल्ला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में गाड़ाडीह चौक पर पूजा अर्चना कर प्रसादी वितरण किया गया।

गाड़ाडीह के समस्त युवकों द्वारा यह कार्यक्रम किया गया यह जानकारी तोपेंद्र कुमार वर्मा उपसरपंच द्वारा दिया गया।