पाटन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर फेकारी में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 10 अक्टूबर के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के आरएचओ बसंत कुमार साहू व मधु साहू ने उपस्थित ग्रामीणों को मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में जागरूक किया साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में बताया गया कि मानसिक स्वास्थ्य, स्वास्थ्य का एक अभिन्न अंग है इसमें मानसिक कल्याण, मानसिक विकारों की रोकथाम, उपचार और पुनर्वास शामिल हैं।
मानसिक स्वास्थ्य के निर्धारकों में व्यक्तिगत गुण शामिल होते हैं जैसे कि किसी के विचारों, भावनाओं, व्यवहारों और दूसरों के साथ बातचीत को प्रबंधित करने की क्षमता ।
मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन में एक ऐसा वातावरण बनाना शामिल है, जो स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देता है और लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है।ग्रामीणों को मानसिक बीमारियों के लक्षणों और पहचान करने के बारे में जानकारी दिया गया व ऐसे समस्या से संबंधित व्यक्तियों का सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में कॉउंसलिंग व उचित उपचार कराने के लिए बताया गया। उपस्थित सभी ग्रामीणों का मानसिक स्वास्थ्य स्क्रीनिंग एवं काउंसिलिंग टूल किट के माध्यम से स्क्रीनिंग किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में आँगनबाड़ी कार्यकर्ता व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

- October 10, 2022