डौंडी । पूरे विश्व में जल की कमी की समस्या को दूर करने एवं जलापूरों को बहाल करने से साथ जल संसाधनों पर पढ़ रहे दबाव (बाब, जुखा) प्रत्यादि से निपटने के उद्देश्य से डौंडी ब्लाक ,आमाबाहरा के घोटिया हाई स्कूल के बच्चे वन प्रबंधन समिति के सदस्य बालोद वन मंडल द्वारा नरवा विकास कार्यक्रम अंतर्गत किए जा रहे कार्यों से भविष्य की पीढ़ी को संस्कारवान एवं जागरूक करने का प्रयास किया गया जिसमें जल का जीवन में महत्त्व को समझाकर लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी विवेक शुक्ला सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।