पंडरिया । युवा सप्ताह के अवसर पर ब्लाक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महली में 17 एवं 18 जनवरी को रंगोली, चित्रकला ,ललित कला एवं गोला फेंक,चक्र फेंक,ऊंची कूद ,लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।रंगोली प्रतियोगिता में नेहा साहू प्रथम,महारानी द्वितीय, रोशनी तृतीय, 12वीं ललित कला में विद्या, प्रथम सुनीता, दितीय श्रेया वैष्णव तृतीय स्थान प्राप्त किए। चित्रकला में रितु प्रथम,आकांक्षा द्वितीय, अंशु तृतीय स्थान प्राप्त की है। द्वितीय दिवस गोला फेंक प्रतियोगिता बालक वर्ग में प्रथम स्थान विजय, साहिल दितीय,जीतू तृतीय स्थान। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान, सरस्वती द्वितीय स्थान अतिशी को चक्र फेंक में मिला। बालक वर्ग में प्रथम विजेता विजय साहू,द्वितीय जीतू एवं बालिका वर्ग में प्रथम ज्योति, तृतीय स्वरस्वती को मिला। लंबी कूद बालक वर्ग में प्रथम स्थान ललित हेमंत, बालिका वर्ग में प्रथम रंजीता, सरस्वती, दतिया एवं ऊंची कूद में प्रथम स्थान आशीष, द्वितीय स्थान ललित तथा तृतीय हेमंत हेमंत ने प्राप्त किया। समस्त विजेताओं को संस्था की ओर से प्राचार्य धीरज देवांगन एवं खेल शिक्षक अश्वनी चंद्राकार ने प्रमाण पत्र एवं मेडल मेडल प्रदान कर सम्मानित किए।इस आयोजन में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा।
