पंडरिया। ब्लाक के वनांचल में स्थित ग्राम पंडरीपानी प्राथमिक शाला,आश्रम शाला व पूर्व माध्यमिक शाला में सोमवार को नेवता भोज हुआ। पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक चंद्रप्रकाश राजपूत द्वारा अपने पुत्र तेजस्व सिंह राजपूत के जन्मदिन पर नेवता भोजन कराया गया। इस दौरान बच्चों को हलवा, पुरी, चावल, सब्जी व मिठाई भरोसा गया। नेता भोजन में पूर्व माध्यमिक शाला के प्रभारी प्रधान पाठक चंद्रप्रकाश राजपूत,आश्रम शाला के प्रभारी प्रधान पाठक बृजेश सेन, अधीक्षक मोतीलाल परस्ते, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक सोनी परस्ते, चरण परस्ते, राजू यादव, पूसऊ राम शोभाराम उपस्थित रहे।
पौधारोपण किया गया-जन्मदिन के अवसर पर नगर के पर्यावरण संरक्षण समिति के साथ सोमवार सुबह पौधारोपण किया।इस दौरान नए बाजार में कदम्ब का पौधा लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

- October 21, 2024
आश्रम शाला व पूर्व माध्यमिक शाला में जन्मदिन के अवसर पर नेवता भोजन व पौधारोपण किया गया
- by Ruchi Verma