अजीत यादव ब्यूरो मो.9755116815
बिलासपुर – बिलासपुर जिले के मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर वृत कार्यालय से एक बड़ी कार्यवाही सामने आई हैं जिसमे उपवनक्षेत्रपाल प्रभारी वन परिक्षेत्र लोरमी जिला मुंगेली प्रबल दुबे को निलंबित कर दिया गया है, बता दे कि मुंगेली वन मंडल के कर्मचारियों व जिला वन मण्डल संघ के द्वारा की गई शिकायत पर जांच के उपरांत यह कार्यवाही हुई है, बता दें कि शिकायत पत्र के अनुसार वन मंडल कार्यालय लोरमी परिक्षेत्र के अंतर्गत प्रबल दुबे द्वारा भवानी शंकर के फोन पर हुए बातचीत के आधार पर आडियो रीकॉर्डिंग साक्ष्य प्रस्तुत किया गया जिसमे अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए असंवैधानिक शब्द का प्रयोग अपमानित किया गया जिसका वन लिपिक संघ के द्वारा पुरजोर विरोध किया गया व प्रबल दुबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग किया गया,प्रबल दुबे के द्वारा इस प्रकार का अपशब्द व असंवैधानिक कृत्य किया गया जो कि साशकीय सिविल सेवा आचरण के नियमों का उनलंघन स्पष्ट प्रत्तित हो रहा है इस आधार पर मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर ने तत्काल प्रबल दुबे को निलंबित किया गया है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही चातरखर से बिजातराई मार्ग पर बिना आदेश के 30/40 वृक्ष को रेंजर के द्वारा कटवा दिया गया यह मामला सामने आया था जिसमें प्रबल दुबे को विभाग के द्वारा नोटिश जारी किया गया था व जवाब मांगा गया था।