


राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी एवं आदिवासियों के शौर्य के प्रतीक शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस वनांचल ग्राम नेऊर में उनके अनुयायियों ने बड़ी धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी रहे। मुख्य अतिथि चन्द्रवँशी के पहुँचने पर स्थानीय लोगों के द्वारा आदिवासी संस्कृति से भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात आदिवासी समाज ग्राम प्रमुख एवं सरपंच महादेव सोनी के साथ वीरनारायण सिंह के तैलचित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । आदिवासी समाज द्वारा महेश चन्द्रवँशी का पीला साफा पहनाकर स्वागत किया गया । चन्द्रवँशी सभा को संबोधन करते हुई वीरनारायण सिंह के जीवनी पर प्रकाश डालते हुये आदिवासियों के हक और अधिकार पर हमेशा लड़ाई लड़ते रहने की बात कही तथा इस अवसर पर गोंडवाना के जनक हीरा सिंह मरकाम को याद कर उन्हें प्रणाम किया ।

कार्यक्रम में महेश चन्द्रवँशी के साथ ललित धुर्वे (जोनप्रभारी),रमेश मेरावी (सेक्टर प्रभारी),सन्तराम धुर्वे(सेक्टर प्रभारी), परशुराम माठले (सेक्टर प्रभारी),रामकुमार ठाकुर(पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष),चोवाराम भास्कर (पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष), राजू चन्द्रवँशी (जनपद सदस्य),नन्दबाबा, अनिल बोरिया ( राजीव युवा मितान नेऊर),गणेश राज,मनी राम, रमेश धुर्वे,ओम कौशिक, हेमराज कौशिक, भारत साहू,गम्मन कौशिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।