राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । ब्लाक के ग्राम कुई में बाजार सेट निर्माण हेतु पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर की अनुशंसा पर 30 लाख की लागत से होने वाले बाजार सेट निर्माण का भूमि पूजन व लेआउट रविवार को किया गया।कुई वनांचल का बड़ा बाजार है,जहां शेड नहीं है।लोगों को खुले में सब्जी दुकान लगानी पड़ती है,जिसके कारण बरसात व धूप में परेशान होना पड़ता है। बाजार शेड के निर्माण हो जाने पर बरसात में दुकान लगाने वालो व्यापारियों को सुविधा मिलेगी। ग्रामीणों ने बताया कि यह बहुत हर्ष व्यक्त किया है।इस दौरान पर सब इंजीनियर मंडी बोर्ड मनोज चंद्राकर, सरपंच प्रतिनिधि साधु राम कोठारी ,कृष्णा कुंभकार ,संजू जैन ,सतीश कोठारी, रमेश लझी, राकेश चंद्राकर ,ललित चंद्राकर ,पंचगण सहित काफी संख्या में ग्रामवासी सहित आसपास से उपस्थित थे।
