घासीदास जयंती के अवसर पर गृहमंत्री की अनुशंसा पर कोलिहापुरी पंचायत को मिली लाखों के विकास कार्यों की सौगात

दुर्ग । दुर्गग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलिहापुरी में गुरूबाबा घासीदास के 266 वी जयंती के अवसर पर 33 लाख की राशि से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम संम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत बाबा गुरुघासीदास की पूजा अर्चना कर किया गया ततपश्चात इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ,अध्यक्षता केश कला बोर्ड अध्यक्ष नंदकुमार सेन,विशेष अतिथि उपाध्यक्ष श्रम कल्याण बोर्ड केशव बंटी हरमुख ,अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेंद्र देशमुख ,जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़, पूर्व साडा अध्यक्ष बृज मोहन सिंह,जनपद सदस्य ज्ञानेश्वर मिश्रा, जनपद सदस्य हरेंद्र देव धृतलहरे, सरपंच ज्वाला प्रसाद देशमुख उपस्थित थे।

इस अवसर मंत्री ताम्रध्वज साहू ने 18 दिसंबर को सतनाम पंथ के प्रवर्तक परम् पूज्य संत बाबा गुरु घासीदास जी जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि बाबा गुरू घासीदास जी आधुनिक युग के सशक्त क्रान्तिदर्शी गुरु थे। अपने उपदेशों के माध्यम से उन्होंने दुनिया को सत्य,अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया। उन्होंने सम्पूर्ण मानव जाति को ‘मनखे-मनखे एक समान’ के प्रेरक वाक्य के साथ यह संदेश दिया कि सभी मनुष्य एक समान है। गुरु घासीदास का जीवन-दर्शन युगों-युगों तक मानवता का संदेश देता रहेगा।सहित समाज के प्रमुख जन व ग्रामीण जन बड़ी सँख्या में उपस्थित थे।