गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के अनुशंसा से गौरव ग्राम अंडा में 1 करोड़ 52 लाख राशि की लगात से पानी टँकी का हुआ भूमिपूजन

अंडा । दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गौरव ग्राम पंचायत अंडा मिलपारा में गृह मंत्री,लोक निर्माण मंत्री छःग शासन ताम्रध्वज साहू एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरुरुद्र कुमार के अनुशंसा से जल जीवन मिशन अंतर्गत रेट्रोफिटिंग मल्टी विलेज नलजल प्रदाय योजना लागत राशि 152.69 लाख के तहत पेजल पानी टंकी का निर्माण का भूमिपूजन किया गया। सरपंच -उमादेवी चन्द्राकर ने बताया कि हमारे गाँव के सभी ग्रामीणजनो की पेजल कि सुविधा मिलेगा। गाँव में सबसे पहले पानी का सुविधा होना बहुत जरूरी हैं क्योकिं जल हैं,तब जीवन हैं, बाते दे कि ग्राम में 6000 हज़ार से अधिक की आबादी जनसंख्या है इसीलिए पानी की समस्या होती है । अब पानी टँकी की निर्माण के बाद यह समस्या दूर होगी।

चंद्राकर ने आगे कहा कि कोरोना महामारी के बाद भी क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने विकास कार्यों की गति को रुकने नहीं दिया और क्षेत्र में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। दुर्गग्रामीण विधानसभा क्षेत्र विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।इस कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच उमा देवी चन्द्राकर,उपसरपंच अमीत चन्द्राकर,अध्यक्ष जिला काग्रेंस किसान दाऊ पुकेश चन्द्राकर,क्षेत्र के जनपद सदस्य मनीष चन्द्राकर,पंचायत सचिव रूपेश सिंह राजपुत,पंचगण संतोषी,सेतू जोशी,पुष्पा मारकाण्डे,संगीता धीवर,लेखनी निर्मलकर, नल जल योजना के कर्मचारी एमन चन्द्राकर,ग्रामीण जन श्याम लाल सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।