उतई । अब नई तकनीक नई सुविधा के साथ महिमा हास्पिटल उतई सेवा दे रहे है। निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे प्रत्येक दिन अलग-अलग विशेषज्ञ डॉक्टर अपना निःशुल्क परामर्श देंगे। कल डॉक्टर जसमीत सिंह भाटिया नेत्र रोग विशेषज्ञ का महिमा हॉस्पिटल उतई में निशुल्क परामर्श शिविर रहा। जिसमें 38 मरीजों ने अपना आंखों का जांच कराया । जिसमें 7 मोतियाबिंद का ऑपरेशन के लिए तैयार हुए । जिसमें नजर के चश्मे का जांच हुआ। कालिया मोतियाबिंद का जांच किया गया। आंखों में जाला लगना कम दिखाई देने वाले इस तरह से ग्रामीण अंचल के बहुत सारे मरीजों को स्वास्थ्य लाभ हुआ। आज 11/01/2023 दिन- बुधवार हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.एम. पी. आदित्य MBBS MS समय 3:00 से 5:00 बजे तक सेवा देंगे।
आई दिन भी ले सकते है शिविर का लाभ

दिनांक 12/01/2023 दिन गुरुवार फिजियोथैरेपिस्ट डां. चंचल शर्मा BPT समय शाम 3:00 से 5:00 बजे तक सेवा देंगे।
दिनांक 13/01/2023 दिन शुक्रवार चर्म एवं गुप्त रोग विशेषज्ञ, डॉ.भुनेश्वरी देवांगन MBBS DNB समय दोपहर 3 से 5 बजे तक सेवा देंगे।
दिनांक 14/01/2023 दिन शनिवार डॉ. दीपक बंसल MBBS MS नस एवं मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ दोपहर 4:00 से 6:0 बजे तक सेवा देंगे।
दिनांक 15/01/2023 दिन रविवार कन्सलटेंट फिजीशियन डॉ.पवन कुमार नामेवार MBBS DNB
दोपहर 1:00 से 3:00 बजे तक सेवा देंगे।
इसमें प्रोसीजर चार्ज अलग से लिया जाएगा।
असुविधा और भीड़ से बचने के लिए पंजीयन करवाने 9785005609 पर फोन किया जा सकता है।
ग्रामीण अंचल का एक एक मात्र
सर्व सुविधा युक्त हॉस्पिटल जहां
पांच बिस्तर की ICU प्राईवेट वार्ड और एंबुलेंस की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है