दुर्गग्रामीण विधानसभा स्तरीय विधायक ट्रॉफी की दूसरे दिन उतई इलेवन ने अपने नाम किया मैच, खेल के प्रति युवाओं में दिख रहा भारी उत्साह

दुर्ग । दुर्ग ग्रामीण विधानसभा स्तरीय विधायक ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन 6 मैच खेला गया। जिसमें प्रथम मैच कोलिहापुरी और अछोटी के मध्य खेला गया जिसमें कोलिहापुरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 6 ओवर में 4 विकेट खोकर 97 बनायें जवाब में ग्राम अछोटी की मात्र 42 रन बनाकर आल आउट हो गई। कोलिहापुरी ने यह मैच 55 रनों विजय हुई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच विष्णु रहे।प्रतियोगिता के दुसरे दिन मुख्य रूप से उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल केशव बंटी हरमुख, जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख,मंडी बोर्ड सदस्य तारकेश्वर चन्द्राकर, जनपद सदस्य रूपेश देशमुख,जनपद सदस्य मनीष चन्द्राकर ,दिग्विजय सिन्हा उपस्थित रहे।द्वितीय मैच युवा शक्ति कोलिहापुरी और सिलोदा के मध्य खेला गया जिसमें कोलिहापुरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 6 ओवर में 4 विकेट खोकर 50 बनायें जवाब में ग्राम अछोटी की मात्र 42 रन बना सकी । कोलिहापुरी ने यह मैच 8 रनों विजय हुई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच सेवक रहे।तृतीय मैच युवा शक्ति कोलिहापुरी और कोलिहापुरी ब के मध्य खेला गया जिसमें कोलिहापुरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 6 ओवर में 9 विकेट खोकर 32 बनायें जवाब में ग्राम 3 ओवर 2 विकेट खोकर 33 बना लिये । कोलिहापुरी ने यह मैच 8 विकेट से विजय हुई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच पूरन निषाद रहे।दुर्ग ग्रामीण विधानसभा स्तरीय विधायक ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन 6 मैच खेला गया ।जिसमें प्रथम मैच कोलिहापुरी और अछोटी के मध्य खेला गया जिसमें कोलिहापुरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 6 ओवर में 4 विकेट खोकर 97 बनायें जवाब में ग्राम अछोटी की मात्र 42 रन बनाकर आल आउट हो गई। कोलिहापुरी ने यह मैच 55 रनों विजय हुई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच विष्णु रहे।द्वितीय मैच युवा शक्ति कोलिहापुरी और सिलोदा के मध्य खेला गया जिसमें कोलिहापुरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 6 ओवर में 4 विकेट खोकर 50 बनायें जवाब में ग्राम अछोटी की मात्र 42 रन बना सकी । कोलिहापुरी ने यह मैच 8 रनों विजय हुई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच सेवक रहे।चौथा मैच उतई और नगपुरा के मध्य खेला गया जिसमें उतई ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 8 ओवर में 8 विकेट खोकर 63 बनायें जवाब में ग्राम नगपुरा की टीम ने 7 ओवर 20 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। उतई ने यह मैच 44 रनों विजय हुई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच दीपक पटेल रहे।मैच उतई और कोलिहापुरी के मध्य खेला गया जिसमें उतई ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 8 ओवर में 4 विकेट खोकर 57 बनायें जवाब में ग्राम कोलिहापुरी की टीम ने 8 ओवर में 45 रन रन ही बना साहू । इस तरह उतई ने यह मैच 13 रनों विजय हुई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच उतई से दीपक पटेल रहे।जिन्होंने बल्लेबाजी करते हुऐ 13 रन बनाये व शानदार बालिग़ करते हुऐ दो ओवर में 5 रन देकर बहुमूल्य 1 विकेट चटकाएं। इस मैच के मैंच एम्पायर डॉ एन के साहू,विनय चन्द्राकर, राजेन्द्र साहू,हेमंत देशमुख, केशव सिन्हा ,स्कोरर महेश सिन्हा,लीलाम्बर ढीमर,कमेंट्री खिलेंन्द्र यादव ,पप्पू साहू ने किया।