फेडरेशन हड़ताल के दूसरे दिन भी भारी संख्या में अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद

आशीष दास

कोंडागांव/विश्रामपुरी । दिनांक 23 अगस्त को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल का दूसरे दिन भी भारी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में हड़ताल किया गया। हड़ताल में लगभग 98 संगठनों के समर्थन पर यह आंदोलन प्रगति पर है। आंदोलन में विभिन्न वक्ताओं के द्वारा ओजस्वी भाषण देकर समस्त अधिकारी कर्मचारियों को संबोधित किया गया। जिसमें मुख्य रुप से प्रांतीय संगठन के बस्तर प्रभारी केदार जैन के द्वारा उद्बोधन दिया गया उन्होंने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की सरकार हमारी जायज मांगों को नहीं मानेगी तो हमारा ये आंदोलन अनिश्चितकालीन निरन्तर जारी रहेगा। जिससे सरकार के कार्य में कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा, आगे उन्होंने कहा कि हम विभिन्न चरणों के द्वारा आन्दोलन करने के बाद भी सरकार हमारी जायज मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है जो बहुत ही दुर्भाग्य है।

हम केन्द्र सरकार के समान डी.ए.एवं गृह भाड़ा भत्ता लेकर रहेंगे । फेडरेशन के संयोजक बुद्धेश्वर प्रसाद साहू, ने भी कर्मचारी अधिकारीयों को संबोधित किया तथा उन्होंने कहा कि हम कदापि हड़ताल से पीछे नहीं हटेंगे जब तक हमारी जायज मांगों को पूरा नहीं करते।