सावन के दूसरे सोमवार को मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़,विष्णुधाम ओटेबन्द लगी भक्तों की भीड़

अंडा। श्री विष्णुधाम महायज्ञ ओटेबंद में सावन सोमवार व्रत भोलोनाथ की असीम कृपा पाने और उन्हें प्रसन्न करने के लिए बेहद विशेष महत्व वाला माना जाता है। इस साल सावन की शुरुआत ही सोमवार से हुई थी और इसका समापन भी सोमवार के दिन ही होगा. इस बार श्रावण में 5 सावन सोमवार व्रत हैं, जिसकी वजह से भी सावन का महीना महत्वपूर्ण है, सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को था, शिव पुराण के अनुसार, सावन का महीना शिव जी को सबसे प्रिय है. ऐसे में जो भक्त सावन में महादेव की पूजा करता है और सोमवार के दिन व्रत रखता है, उससे महादेव प्रसन्न होते हैं और उसे सुखी जीवन का आशीर्वाद देते हैं।

धार्मिक मान्यता है कि सावन माह के सोमवार के दिन भगवान शिव की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति की हर मनचाही इच्छा पूरी होती है और भोलेनाथ की कृपा से उसकी सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं. मान्यताओं के अनुसार, सावन का महीना देवों के देव महादेव को बेहद प्रिय है. ऐसा कहा जाता है कि जो भी भक्त इस माह में सच्चे मन से शिव जी और माता पार्वती की पूजा और व्रत करता है, उसे सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है और महादेव की कृपा बरसती है।