एक बार फिर पूर्व जनपद जनपद सदस्य के खेत का बोर कनेक्शन का केबल तार चोरी, रानितराई थाना में मामला दर्ज

पाटन। ग्राम असोगा में रहने वाले पूर्व जनपद सदस्य शीत करण महिलवार के खेत में फिर चोरी हुई है। बोर के केबल तार को चोरी की गई है। इससे पहले भी केबल तार को चोरी हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक आवेदक शीत करण महिलवार ग्राम असोगा का रहने वाला है। , 5 वीं तक पढा लिखा है, वे खेती किसानी के साथ- साथ समाज सेवा का काम करता है।  उनका ग्राम खर्रा नाला के पास करीब 03 एकड़ धनहा जमीन है जहां पर 03 एच पी का बोर पंप लगाया हूं, खेत में धान एवं सब्जी का रबी फसल लगाया है।  दिनक 07.05.2024 को शाम को खेत देखने गया था , खेत के फसल को देखनें के बाद शाम करीब 07.00 बजे घर आ गया, आज दिनांक 08.05.2024 को सुबह 06.00 बजे अपने धान फसल को देखने खर्रा नाला के पास गया देखा तो खेत में लगा 03 एच पी मोटर पंप के करीबन 300 फीट केबल वायर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था, थोड़ी देर बाद  पता चला  गांव के मेरे खेत से लगा दूज राम टंडन के बोर पंप में लगा 150 फीट केबल वायर एवं तीरथ साहू के बोर पंप में लगा 15 फीट केबल वायर को भी चोरी कर ले गया है। दिनांक 07.05.2024 के 19 : 00 बजे से दिनांक 08.05.2024 के सुबह 06.00 बजे के मध्य दरम्यानी रात में मेरे खेत में लगा 300 मीटर केबल वायर एवं मेरे खेत से लगा दूज राम टंडन के खेत के बोर पंप में लगा 150 फीट केबल वायर एवं तीरथ साहू के खेत के बोर पंप में लगा 15 फीट केबल वायर जुमला कीमती करीब 5,000 रू को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है,