भगवान श्री कृष्ण के चरणों की प्राप्ति होती है– राष्ट्रीय संत राजेंद्र जी

अंडा। श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के इस पावन पवित्र सप्तम दिवस की कथा में श्री धाम वृंदावन से पधारे राष्ट्रीय संत राजेंद्र जी महाराज के श्री मुख से श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जा रहा ओटेबंद बगीचा श्री विष्णु धाम मंदिर गिर्राज जी महाराज के पावन प्रसंग में पूज्य महाराज जी ने कहा कि 7 वर्ष के कृष्ण 7 दिन सात रात्रि तक गिरिराज जी महाराज को अपने केमिस्ट्री का अंगुली उठा कर के सब ब्रिज वासियों की रक्षा की कलिकाल में जो गिर्राज जी महाराज की पावन परिक्रमा करता है उसकी समस्त मनोकामना परिपूर्ण होती है गोपी गीत भागवत का प्राण है जो भक्त नित्य प्रति गोपी गीत का पाठ करता है।

उसको भगवान श्री कृष्ण के चरणों की प्राप्ति होती है गोपियों ने भगवान को जिस रूप से देखा वही रूप में परमात्मा उन्हें प्राप्त हुए श्रीमद्भागवत में 5 गीतों का वर्णन है इसी को पंचप्राण कहा जाता गोपी गीत युगल गीत भ्रमरगीत वेणु गीत और महिषी गीत दीप द्वारिकाधीश जी के साथ मां लक्ष्मी स्वरूपा रुक्मणी जी का विवाह उत्सव की पावन कथा में कहा कि लक्ष्मी स्वरूपा का जो भक्त चिंतन करता उसके जीवन में समस्त रिद्धि सिद्धि प्राप्त होती विवाह उत्सव का बड़े धूमधाम के साथ लोगों ने आनंद प्राप्त किया हजारों हजारों की संख्या में रुक्मणी और द्वारिकाधीश झांकी का भी दर्शन कराया गया ।

भागवत कथा के पुरोहित में बैठे शेरसिंह देशमुख, केजिया बाई देशमुख , मंदिर के अध्यक्ष बाबूलाल चंद्राकर, उपाध्यक्ष बिरेन्द्र दिल्लीवार, सदस्य लवकुश चंद्राकर, बब्ला चंद्राकर,पुरूषोत्तम चन्द्राकर, भगवान सिंह चंद्राकर, रोहित चंद्राकर सहित समस्त सदस्यगण ने बताया कि आज 3 मार्च शुक्रवार – सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष 4 मार्च शनिवार तुलसी वर्षा, गीता प्रवच, पूर्णाहु किया जायेगा । प्रति दिन रात्रिकालीन 8:00 बजे से श्री बजरंग मानस रामलीला मंडली निपानी तह.व जिला बालोद द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया जा रहा हैं। और इस 11 दिन के महायज्ञ मेला में गुण्डरदेही,अर्जुन्दा,रनचिरई थाना का विशेष सहयोग मिल रहा हैं।