तोरण साहू (7389384721)
रानीतराई । ग्राम ओदरागहन में युवा कबड्डी क्लब एवम समस्त ग्रामवासी के द्वारा एक दिवसीय डे नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। जिसके समापन समारोह कल 29 अक्टूबर को संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के दौरान हर मैच काफी रोमांचक रहा। विजेता व उपविजेता टीमों को क्रमशः आठ हजार, पांच हजार व तीन हजार और एक हजार रुपये नगद इनाम के तौर पर दिया गया।

प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर ने संबोधित करते हुए विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को बधाई दिया और इस छोटे से गांव में इस प्रकार के सफल आयोजन तथा खलाड़ियों को खेल का प्रतिभा दिखाने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही अन्य टीम के खिलाड़ियों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस हार से निराश होने की जरूरत नहीं है, आगे और अच्छे से प्रेक्टिस करें और दुनिया को अपना जौहर दिखाने की बात कही। इस अवसर पर राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, सेक्टर प्रभारी भोज राम रघुवंशी, सेवा सहकारी समिति निपानी के भूतपूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गंजीर सहित ग्राम सरपंच, समस्त पंचगण, गांव के गणमान्य नागरिक व खिलाड़ी उपस्थित थे।