सुरपा मे चौरड़िया परिवार के तत्वाधान मे जरूरत मंदो के लिए एक दिवसीय निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

कल्याणी साहू

पाटन।दक्षिण पाटन के ग्राम सुरपा में 1 अप्रैल को महावीर जन्म कल्याण जयंती पर स्व संपत लाल चौरड़िया की स्मृति में उनके परिवार जनों एवं महावीर इंटर कॉन्टिनेंटल धमतरी द्वारा एक दिवसीय नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है आयोजक प्रमोद चौरड़िया एवं विनोद चौरड़िया ने बताया कि शिविर के जरिए ग्रामीण जरूरतमंदों को नेत्र चिकित्सा में सहायता प्रदान उचित उपचार उपलब्ध कराया जाएगा शिविर में नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक एवं नेत्र सहायक की मौजूदगी में आधुनिक मशीन एवं अत्याधुनिक तकनीक के साथ जांच ऑपरेशन के अलावा चश्मा एवं दवाइयों का निशुल्क वितरण होगा।