शैलदेवी महाविद्यालय में एक दिवसीय राखी निर्माण कार्यशाला का हुआ आयोजन,बनाई आकर्षक राखियां

अंडा। शैलदेवी महाविद्यालय, अंडा में शिक्षा संकाय द्वारा एक दिवसीय राखी निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत अनाज, फल, सब्जियों के बीज, एवं मौलीधागा से फैंसी राखी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। यह वर्कशॉप महाविद्यालय के गंगोत्री भवन में आयोजित की गई। जिसमें महाविद्यालय के विभिन्न संकायों मेंअध्यनरत विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने कला कौशल का प्रदर्शन करते हुए अपने भाइयों को स्नेह डोर में बांधने के लिए विभिन्न प्रकार के सुंदर-सुंदर राखियों का निर्माण कर समाज को भाई-बहन के पवित्र प्रेम का संदेश देने का प्रयास किया।

इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ प्राध्यापकों द्वारा सभी प्रतिभागियों को राखी निर्माण की विधियां समझाई गई और निरंतर इस प्रकार की गतिविधियों में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया। इस वर्कशॉप में प्रतिभागियों को अनाज, फल, सब्जियों के बीज, एवं मौलीधागा से निर्मित फैंसी राखी बनाने का प्रशिक्षण देने का मूल उद्देश्य राखी बनाने की कला को बढ़ावा देने और लोगों को इस पारंपरिक त्योहारों के संदर्भ में जागरूक करना तथा भारतीय संस्कृति, उसकी सभ्यता और संस्कारों की पुनर्स्थापना में सहयोग प्रदान करना था।