अंडा।उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया है। इस सेमिनार में डॉ. तापस मुखर्जी सहा. प्राध्यापक अंग्रेजी, शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी और डॉ. अल्पना दुबे डॉ. खूबचंद बघेल पीजी कॉलेज, भिलाई 3 ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न पहलुओं से महाविद्यालय के प्राध्यापकों को अवगत कराया ।
डॉ. तापस मुखर्जी ने वर्तमान समय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की आवश्यकता पर चर्चा की और बताया कि प्राचीन भारतीय शिक्षा के विभिन्न पहलू जो आज तक अछूते हैं, उन्हें अब राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शामिल किया गया है। नयी शिक्षा निति में छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अपनी रूचि व जिज्ञासा के अनुरूप शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार उन्मुख कौशल पाठ्यक्रम वर्तमान नई शिक्षा नीति में जोड़े गए हैं। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सेमेस्टर परीक्षा पैटर्न और आंतरिक मूल्यांकन को संशोधित किया गया है और इससे निश्चित रूप से छात्रों में आवश्यक कौशल विकसित होंगे।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति का कार्यान्वयन महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण कार्य है जिसे सरकार द्वारा सभी के लिए सुलभ बनाया जा रहा है। डॉ. अल्पना दुबे ने पूरे पाठ्यक्रम पर चर्चा की और कोर समूह से सामान्य वैकल्पिक, मूल्य वर्धित पाठ्यक्रम और क्षमता वृद्धि पाठ्यक्रम का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया आशा व्यक्त की गयी कि यह निति निश्चित रूप से छात्रों के दृष्टिकोण और मानसिकता का विस्तार करेगा और अधिक जीवंत बना देगा।
शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी के प्रभारी प्राचार्य डॉ. हंसराज ठाकुर ने डॉ. मुखर्जी और डॉ. दुबे के प्रयास की सराहना की जिन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा निति को बहुत ही सरल और स्पष्ट तरीके से प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मीना चक्रवर्ती के द्वारा दिया गया । इस प्रशिक्षण में डॉ अन्नपूर्णा महतो , डॉ. आशा दीवान , सुरेन्द्र मेहर, डॉ संगीता शर्मा , कविता ठाकुर, डॉ. मनीषा ठाकुर , भगवत कुर्रे, डॉ. समीर जायसवाल , मोहित कुमार तथा कार्यालीन स्टाफ डामन लाल साहू, योगेश ठाकुर और प्रज्ञा देवांगन उपस्थित थे।