संजय साहू
अंडा। शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा चौहान ऑटोमोबाइल मारुति सुजुकी एरीना भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में सड़क यातायात सुरक्षा विषय पर 9 जुलाई 2024 को एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया , जिसमें मारुति की ओर से मुथुकुमार, मुकेश चौधरी तथा शिव कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए कार्यक्रम का संचालन रसायन शास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ मीना चक्रवर्ती ने किया । मुथुकुमार ने विद्यार्थियों को विभिन्न यातायात चिन्हों से अवगत कराया, साथ ही ड्राइविंग के समय रखी जाने वाली सावधानियां एवं विपरीत समय में उत्पन्न परिस्थितिषयों में किए जाने वाले उपायों की जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की। मुकेश चौधरी एवं श्री शिव कुमार ने विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर तापस मुखर्जी द्वारा किया गया । महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ हंसराज ठाकुर ने रसायन शास्त्र विभाग को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बधाई दी । कार्यक्रम में डॉ समीर जायसवाल , भागवत कुर्रे ,डॉ संगीता शर्मा , कविता ठाकुर ,डॉ आशा दीवान ,डॉ महतो एवं श्री मेहर उपस्थित थे l