रिसामा में एक दिवसीय श्री रामचरित मानस व्याख्यान माला एवं वृहद 15 सिंतबर को

अंडा। समस्त ग्रामवासी रिसामा एवं समर्पण ज्ञान गंगा मानस मंडली रिसामा के तत्वावधान में 15 सिंतबर को श्रीराम चरित मानस व्याख्यान माला व वृक्षारोपण एक पेड़ माँ के नाम (55 बरगद पेड़) का आयोजन रखा गया हैं। अखिल ब्रम्हांड के नायक परात्पर परब्रम्ह करुणा वरुणालय अनन्तमय पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र जी की अहेतु कृपा से हमारे ग्राम रिसामा में एक दिवसीय श्री रामचरित मानस व्याख्यान माला संगीतमय एवं वृहद वृक्षारोपण 55 बरगद का पेड़ वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया है।

दीप प्रज्जवलन समय – सुबह 9 बजे
श्रीमती गीता महानंद सरपंच-ग्राम पंचायत रिसामा, योगिता चन्द्राकर सदस्य-जिला पंचायत दुर्ग उपसरंपच एवं समस्त पंचगण ग्राम पंचायत रिसामा अतिथि आगमन समय – 12 बजे मुख्य अतिथि विजय बघेल जी सांसद – दुर्ग, अध्यक्षता – ललित चन्द्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण, विशेष अतिथि प्रीतपाल बेलचंदन पूर्व अध्यक्ष-जिला सह. के. बैंक फत्तेलाल वर्मा अध्यक्ष-भाजपा उतई मंडल सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहेगें। यह जानकारी समिति के सदस्य राजेन्द्र कुमार साहू और लेखुदास साहू ने दी।