समावेशी शिक्षा पर हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल व्याख्याताओं का हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण

आशीष दास

कोंडागांव/बोरगांव । राज्य कार्यालय समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार कार्यालय खंड स्रोत केंद्र समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन समग्र शिक्षा विकास खंड फरसगांव में समावेशी शिक्षा से संबंधित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के 40 व्याख्याताओं का टीचर नीड एनालिसिस एवं गैप आईडेंटिफिकेशन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी एसआर देवांगन एवं खंड स्रोत समन्वयक कर्ण सिंह बघेल के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया गया। मास्टर ट्रेनर्स प्रेमिला दानी बीआरपी समावेशी शिक्षा विकासखंड फरसगांव एवं सौम्य देवांगन बीआरपी समावेशी शिक्षा विकासखंड माकड़ी के द्वारा व्याख्याताओं को दिव्यांगता की पहचान उनके लक्षण कारण एवं दिव्यांग बच्चों को शासन से मिलने वाली योजनाओं एवं सुविधाओं के बारे में बताया गया। शाला त्यागी बच्चों को शाला लाने के लिए किस तरह प्रेरित करें उसकी जानकारी दी गयी। आईसीटी के माध्यम से दृष्टि बाधित बच्चों को स्मार्टफोन के माध्यम से कैसे शिक्षा प्रदान किया जाता है उसके बारे में जानकारी दी गयी। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।