श्री साईनाथ वॉलीबॉल क्लब अमलेश्वर के तत्वाधान में एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रायपुर । 5 दिसंबर दिन रविवार को श्री साईनाथ वॉलीबॉल क्लब अमलेश्वर के तत्वाधान में एक दिवसीय वॉलीबॉल (तृतीय वर्ष) प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में ओपी चौधरी- पूर्व आई.ए.एस, मोरध्वज साहू (मोनू साहू)- जिला पंचायत सदस्य पाटन की अध्यक्षता में यह प्रतियोगिता संपन्न हुआ।

पुरस्कार वितरण

1- प्रथम स्थान- शाइनिंग क्लब भिलाई

प्रथम पुरस्कार- 11001/- एवं शील्ड

2- द्वितीय स्थान- अम्लीडीह रायपुर

द्वितीय पुरस्कार- 8001/- एवं शील्ड

3- तृतीय स्थान- श्री साईनाथ वॉलीबॉल क्लब अमलेश्वर

तृतीय पुरस्कार- 5001/- एवं शील्ड

इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार

(1) बेस्ट शूटर – सागर, साइनिंग क्लब भिलाई

(2) बेस्ट बूस्टर- अनुराग, साइनिंग क्लब भिलाई

(3) बेस्ट सर्विसर- राणा, साइनिंग क्लब भिलाई

(4) बेस्ट ब्लॉकर- सौरभ,अम्लीडीह रायपुर

(5) बेस्ट डिफेंसर- के रामाकृष्ण राव, श्री साईनाथ वॉलीबॉल क्लब अमलेश्वर

प्रतियोगिता में मंच का संचालन श्री साईं नाथ वॉलीबॉल क्लब अमलेश्वर के वरिष्ठ खिलाड़ी- रमाकांत निषाद, मोरध्वज साहू (एमडी साहू) एवं आत्माराम धीवर के द्वारा किया गया!

इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु श्री साईनाथ वॉलीबॉल क्लब अमलेश्वर के समस्त सदस्य का योगदान सराहनीय रहा।