विकासखंड स्त्रोत केन्द्र पाटन में कहानी कथन उत्सव के संबंध में शिक्षकों का एक दिवसीय कार्यशाला हुआ सम्पन्न

पाटन । विकासखंड स्त्रोत केन्द्र पाटन में कहानी कथन उत्सव के संबंध में शिक्षकों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कहानी सुनाना सीखने सिखाने की सबसे पुरानी और शक्तिशाली विधि है। कहानी सुनाने का उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ उस में शिक्षा प्राप्त करना होता है। कहानी कथन उत्सव के मुख्य उद्देश्य बच्चों में सुनने के कौशल विकसित करना और उन्हें प्रेरित करना जिसे सुनने और बोलने के कौशल पढ़ने और लिखने के कौशलों में हस्तांतरित हो सके साथ ही सामुदायिक ज्ञान को इस स्कूलों से जोड़ना और शैक्षिक संसाधनों के रूप में कहानियों के उपयोग को बढ़ावा देना है। कहानी उत्सव से बच्चों में सुनने, पढ़ने, लिखने, चित्र बनाने, चिंतन, तर्क और कल्पनाशीलता के कौशलों का विकास होगा। इसके साथ ही शिक्षक कक्षा शिक्षण को बाहर की दुनिया से जोड़ पाने में सक्षम होंगे। अभिभावक और समुदाय बच्चों की शिक्षा में शामिल हो पाएंगे।कहानी कथन उत्सव के संबंध में सुशांत वर्मा एलएलएफ संस्थापक ट्रस्टी, महेंद्र मिश्रा राज्य एम एल ई समन्वयक, मंजू गर्ग , संजय गुलाटी, हेमंत साहू, खिलावन चोपड़िया ने आवश्यक मार्गदर्शन दिया। इस कार्यक्रम में हलधर साहू, सालिक राम ठाकुर, चन्द्र प्रकाश ध्रुव, अनकेश्वर महिपाल,देवनारायण बघेल, ऋषि कुमार साहू, अनिल टंडन , आदि शिक्षकगण उपस्थित थे।