जामगांव आर।शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर् मे इस सत्र से लागू होने वाली नई शिक्षा नीति के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य की अध्यक्षता में सभी प्राध्यापकों, अधिकारियों, कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें मास्टर ट्रेनर डॉ अवधेश श्रीवास्तव एवं डॉक्टर एसके दास ने नई शिक्षा नीति के संबंध में नए प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए किस प्रकार विषय चयन किया जाएगा, विद्यार्थियों का मूल्यांकन या परीक्षा पद्धति कैसे होगी, स्किल डेवलपमेंट के विषय , जनरल इलेक्टिव विषयों, आंतरिक और टर्म एक्जाम , चौथे वर्ष में ऑनर्स, बीच में पढ़ाई छोड़ देने पर बनाए गए नियम और प्रमाण पत्र, मार्किंग सिस्टम, अधिकतम 7 साल की समय सीमा जैसे सभी नियमों को साझा किया . उन्होंने बताया कि किस प्रकार एक विद्यार्थी इस नई शिक्षा नीति से नए विषयों को भी अध्ययन कर सकता है उदाहरण के लिए एक कला क्षेत्र का विद्यार्थी विज्ञान और वाणिज्य के विषय और इसी प्रकार अन्य संकाय के विद्यार्थी भी अन्य विषयों को पढ़कर भविष्य में अच्छा स्थान प्राप्त कर सकते हैं. दोनों मास्टर ट्रेनर्स ने बड़े ही सरल और सहज तरीके से नियमों को क्रमबद्ध रूप से समझाया . महाविद्यालय के सभी अधिकारियों कर्मचारियों तथा तृतीय चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों ने भी अपनी उपस्थिति दी और अपने प्रश्नों को पूछ कर जिज्ञासाओं को शांत किया . महाविद्यालय की प्राचार्य नीता कुंभारे ने इस प्रस्तुति के लिए दोनों मास्टर ट्रेनर्स को धन्यवाद दिया और नई शिक्षा नीति के लिए ओरिएंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक करने के की बात रखी. इस कार्यशाला में कर्मा माता महाविद्यालय जामगांव आर के प्राध्यापकों को भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया . सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने नई शिक्षा नीति के विजन और मिशन को मिलकर सफल बना बनाने के लिये अपनी प्रतिबद्धता दिखाई.

- July 5, 2024
शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर् में नई शिक्षा नीति पर एक दिवसीय कार्यशाला हुई संपन्न
- by Ruchi Verma