बगीचा जशपुर। जल जीवन मिशन में काम करने वाले एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक बिना नंबर वाली एक बाइक मृतक के बाइक को टक्कर मार दिया। बगीचा पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। आवेदक सावप्निल देशमुख ने को थाना में जानकारी दिए है उसके मुताबिक वे विनायकपुर जिला दुर्ग का रहने वाला है। वर्तमान मे बगीचा श्री राम कंट्रक्शन कंपनी जल जीवन मिशन मे क्वालिटी इंस्पेक्टर के पद पर माह सितम्ब्र 2023 से पदस्थ होकर कार्यरत है । वर्तमान मे बजाज शो रूम के सामने प्रभुनाथ गुप्ता के किराये के मकान मे रहता है।
वे दिनांक 01/05/2024 रात करीब 11/30 बजे कंपनी श्री राम कंट्रक्शन बगडोल से रवाना होकर खाना खाकर बगीचा अपने साथी आदर्श बंदे जो बगीचा श्री राम कंट्रक्शन कंपनी जल जीवन मिशन मे साईड सुपरवाईजर है। उसके मो0सा0 SP SHINE NO. CG14MK6253 मै बैठकर बगीचा रूम तरफ मो0सा0 से जा रहे थे। मो0 सा0 को आदर्श बंदे चला रहा था और आवेदक पीछे बैठा था। दोनो लोग झांपीदरहा मेन रोड पास पहुंचे थे आदर्श बंदे मो0सा0 को धीरे धीरे अपने साईड मे चला रहा था कि तभी सामने तरफ से हीरो एचएफ डिलक्स बिना नंबर का मोटर सायकल का चालक प्रवीण यादव ग्राम रोकडापाठ अपने मोटर सायकल को काफी तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर सामने तरफ से हमलोगों के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे आवेदक और आदर्श बंदे मो0सा0 सहित जमीन पर गिर गये । आदर्श बंदे के सिर और चेहरा पर गंभीर चोट लगा मुझे बांये हाथ कलाई व बांये भौंह के ऊपर चोट लगा है। तब उन्होंने कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर आजम खान को घटना के बारें फोन कर बताया तब आजम खान ओर मयंक खडिया कार लेकर आये और आदर्श बंदे को बगीचा अस्पताल ईलाज हेतु ले गये । ड0 साहब द्वारा चेक करने पर आदर्श बंदे की मृत्यु हो जाना बताये । जिसकी रिपोर्ट बगीचा थाना में किया गया ।
