रिपोर्टर,गुलाब यादव
जशपुर नगर:- जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आज बीती देर रात्रि सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया है ।

घटनास्थल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंपा के पास की बताई जा रही है वही कल बुधवार सन्ना में सप्ताहिक बाजार लगा था जहां से मोटरसाइकिल से चंपा खाखरा निवासी उमेश नागदेव उम्र 23 वर्ष वापस अपने घर चंपा की ओर जा रहा था तभी सन्ना चंपा के मुख्य मार्ग खेड़ार चौक के पास खेड़ा र निवासी सुखराम लोहार पैदल चल रहे व्यक्ती को पीछे से टक्कर मार दिया जिससे दोनों की मौके पर ही चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे इलाज के लिए चंपा अस्पताल ले जाया गया जहां चालक उमेश नागदेव उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी खाखरा की मौत हो गई है ।
वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया है जहां उसका इलाज जारी है । मृतक का शव सन्ना शासकीय अस्पताल के मर्चुरी कक्ष में रखा गया है जिसका पोस्टमार्टम आज किया जाएगा