पिकनिक मनाने मरोदा डेम गए 10 स्कूली छात्रों में से एक छात्र गहरे पानी में डूबा, खोजबीन जारी

भिलाई । आज मरोदा डेम पिकनिक पर गए 10 लड़कों के ग्रुप में से एक छात्र गहरे पानी में चला गया है। शाम को इसकी सूचना मिलते ही उतई पुलिस एसडीआरएफ के गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच बालक को खोजने में असफल रही अंधेरा होने के कारण टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा | उतई पुलिस ने बताया कि कल फिर एसडीआरएफ टीम के द्वारा खोजबीन की जाएगी। सभी लड़के टाउनशिप से एक साथ पिकनिक मनाने मरौदा डेम पहुंचे थे तभी शाम लगभग साढ़े 4 बजे अन्य लड़कों ने पुलिस को बताया कि उनका दोस्त गितांश हिरवानी गहरे पानी में खो गया है।

जानकारी के मुताबिक सेक्टर-10 निवासी बीएसपी कर्मी दीपक हिरवानी का पुत्र गितांश (16 वर्ष) अपने दोस्त के साथ आज मरोदा डैम गया था। 10 लड़के पिकनिक में साथ गए। इस दौरान गितांश मरोदा डैम में नहाने लगा। उसके कपड़े डेम के पास ही रखे मिले हैं। इस दौरान बाकी के लड़के खाना खा रहे थे। दोपहर करीब 1:30 बजे के लगभग की घटना बताई गई है। साथियों के द्वारा शाम 4:30 बजे के करीब उतई पुलिस को सूचना दी गई। डूबने की खबर मिलते ही गोताखोर टीम लगाई गई है, दोस्तों के मुताबिक गितांश काफी देर तक नजर नहीं आया तो बाकी लड़के हड़बड़ा गए और आसपास देखने लगे। तभी पता चला कि गितांश डैम में उतरा है लेकिन नजर नहीं आया।

थाना प्रभारी उतई मनोज प्रजापति ने बताया कि सेक्टर 10 निवासी गीतांश बीएसपी स्कूल में कक्षा दसवीं का छात्र है। 4:30 बजे साथियों से मिली सूचना के बाद तत्काल पुलिस के द्वारा घटनास्थल सीआईएसएफ कैंट के पीछे मरोदा डैम में खोजने का प्रयास किया गया परंतु शाम को अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा कल सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ किया जाएगा।