कुम्हारी ।थाना में एक महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराया गया कि वार्ड क्रमांक 22 सत्य नगर कुगदा निवासी रूपेश मांडले उर्फ मोंगली पिता अंजू सिंह उम्र 29 के द्वारा उनके साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ कर शारीरिक संबंध बनाया गया पीड़िता ने थाने में जानकारी दी कि वह आरोपी युवक के घर के पास बोर चालू करने के लिए जाता था युवक उन्हें अकेले पाकर उनके साथ छेड़छाड़ करता था तथा उनके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध भी बनाया था यहीं नही आरोपी व्यक्ति द्वारा घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी भी देता था शिकायत में यह भी बताया कि आरोपी ब्लैक मेल कर पीड़िता से 10 हजार रुपये भी ले लिया है। हालांकि महिला के शिकायत पर कुम्हारी थाना में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। आगे की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव नगर पुलिस अधीक्षक छावनी आशीष कुमार के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी सुधांशु बघेल के आदेशानुसार आरोपी की तलाश कर जंजगिरी बस स्टैंड से पकड़कर हिरासत में लिया गया पूछताछ में आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया वहीं पुलिस द्वारा आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा गया है। आरोपी पर धारा 354, 376 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

- March 19, 2023