उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की एकतरफा जीत, डोंगरगढ़ पालिका के वार्ड 6 में हुआ पार्षद का उपचुनाव

डोंगरगढ ।डोंगरगढ नगर पालिका वार्ड नंबर 6 के पार्षद उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा लिल्हारे 39 मतों से विजयी हुए। कांग्रेस प्रत्याशी 164 मत और भाजपा के रतन कोसे को 125 मत प्राप्त हुए और 3 नोटा और 3 मत निरस्त हुआ। ब्लॉक शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजीव गोमास्ता ने कहा कि वार्ड नं 6 उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा लिल्हारे की जीत समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं वार्ड वासियों की और स्व रमेश लिल्हारे के द्वारा किए गए कार्यों की जीत है। कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीता कर वार्ड नंबर 6 की जनता ने साबित कर दिया कि चुनाव के दौरान वार्ड में 15 वर्ष विकास नहीं होने का आरोप पूर्व पार्षद रमेश लिल्हारे पर लगाने वाले भाजपाइयों की पूर्व सरकार और विधायक गण ही वार्ड की अनदेखी कर विकास कार्यों को अवरूद्ध करने के जवाबदार रहे हैं।