“एक पेड़ माँ के नाम” : देवादा सरपंच ने गौठान और स्कूल में किया पौधरोपण, लिया सुरक्षा का संकल्प

पाटन।एक पेड़ मां के नाम के तहत देवादा की सरपंच उर्वशी वर्मा ने गांव की महिलाओं के साथ गौठान में समूह की बहनों के साथ स्कूल में शिक्षकों के साथ मुख्य रूप से जामुन कटहल बादाम आमला कचनार करोंदा का पेड़ लगाया और उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। साथ ही सभी महिलाओं को वृक्षारोपण और जल संरक्षण के विषय में जागरूक किया।


इस कार्यक्रम में देवादा स्कूल के शिक्षक शामिल हुए ।इस अवसर पर शीला बिसमत दमयंती हेमलता राजेश्वरी जागेश्वरी चंदा सरिता श्यामा दुर्गा जानकी बहुरा मधु रेवती त्रिवेणी सुखमणि पूर्णिमा भगवंतीं सोमलता गंगा अश्वनी पुष्पा पूजा सविता ज्योति सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।