एक पेड़ माँ के नाम : वसुंधरा प्रकृति संरक्षण समिति के सदस्यों ने पाटन में किया वृक्षारोपण…लिया संरक्षण का संकल्प

पाटन।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर में एक पेड़ मां के नाम, वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस देशव्यापी अभियान में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वसुंधरा प्रकृति संरक्षण समिति द्वारा पाटन में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वसुंधरा समिति की ओर से आयोजित वृक्षारोपण के कार्यक्रम में ईको सर्कल के सदस्यों ने स्वस्फूर्त अपनी भागीदारी का निर्वहन किया।

समिति के सदस्यों द्वारा केला अमलतास जामुन मुनगा गुलमोहर कटहल आदि के पौधे लगाए गए और उनके द्वारा लगाए गए पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया ।
कार्यक्रम में भिलाई से श्री एवं श्रीमती कमलेश वर्मा, श्री एवं श्रीमती कुंज बिहारी अग्रवाल, श्री एवं श्रीमती गिल, रायपुर से श्री एवं श्रीमती सान्याल, श्री अभिषेक चौधरी, उपस्थित रहे। वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में पाटन के स्थानीय पत्रकार और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर राजू वर्मा, चमन लाल कोसे( पर्वतारोही )
परेश कोसे जितेंद्र यादव कुलदीप यादव प्रमेन्द्र यादव रूपेश यादव दादा वर्मा अनिरुद्ध शर्मा भूपेश धुरंधर निखिल वर्मा निखिल यादव खिल्लू वर्मा जयंती श्रीवास
ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर वसुंधरा समिति के अध्यक्ष  ज्ञानेंद्र पांडेय ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।