शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर मे छत्तीसगढ सरकार की एक वर्ष की गतिविधियों को सुशासन के एक साल के रूप मे मनाया गया

जामगांव आर

शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर मे छत्तीसगढ सरकार की एक वर्ष की गतिविधियों और योजनाओं को प्रचारित और प्रसारित करने के उद्देश्य से महाविद्यालय में 9 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किया गया. इस दौरान योजनाओं को प्रसारित करते हुए विद्यार्थीयों द्वारा साइकिल रैली निकाली गई. महतारी योजना, अयोध्या धाम यात्रा योजना, गरीब परिवारों को आवास, आदिवासियों को दी गई सुविधाओं सहित अनेक नारों के माध्यम से सुशासन के एक साल की अवधि को जीवंत किया गया.

विद्यार्थियों के मध्य विभिन्न योजनाओं के लिए भाषण, परिचर्चा, संगोष्ठी का आयोजन भी हुआ. इसमें विद्यार्थियों ने सभी योजनाओं पर अपने विचारों को साझा किया. इसके साथ ही इन योजनाओं पर विभिन्न दिनों में रंगोली, पोस्टर, निबंध, का आयोजन भी हुआ. राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड नाटक का आयोजन कर के वाह वाही लूटी सभी कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शिखा अग्रवाल ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई भी दी. श्रीमती नीता kumbhare ने विद्यार्थियों को परिचर्चा के दौरान सभी योजनाओं को समझाया. वही रा से यो प्रभारी चेतना सोनी ने कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी अपने अपने गाँव मे प्रसारित करने के लिए आग्रह भी किया . सभी गतिविधियों के दौरान
महाविद्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारियों का योगदान रहा.