रायपुर। बैचलर आफ फिजियोथेरेपी (बीपीटी) में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। अभ्यर्थी 24 सितंबर शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए नीट यूजी देने वाले सभी छात्र-छात्राएं पात्र हैं। आवेदन शुल्क सामान्य व ओबीसी के लिए एक हजार रुपये, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 500 रुपये है। वहीं एनआरआइ के लिए दस हजार रुपये शुल्क है। ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने प्रवेश वर्ष 2024 के तहत एमबीबीएस व बीडीएस के लिए आनलाइन आवेदन किया है, उन्हें दोबारा आवेदन शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है।