प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

बलौदाबाजार। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई 2024 तक आमंत्रित किया गया है। आवेदन मंत्रालय द्वारा जारी वेब साईट htpp://awards.gov.in पर किया जा सकता है। साथ ही आवेदन की एक प्रति महिला एवं बाल विकास विभाग संयुक्त जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक 83 में भी उपलब्ध करा सकते हैं।

पुरस्कार के लिए पात्रता– बालक भारतीय नागरिक व भारत का निवासी हो। सम्बंधित वर्ष के 31 जुलाई को बालक का उम्र 5 वर्ष से कम व 18 वर्ष से अधिक न हो।बालक के उत्कृष्ट कार्य/घटना/उपलब्धि आवेदन की अंतिम तिथि (31 जुलाई 2024) से विगत 02 वर्ष के अंदर की हो।
आवश्यक दस्तावेज -मामले का एफआईआर कॉपी। समाचार में प्रकाशित खबर की पेपर कटिंग। वीरता प्रमाण पत्र सत्यापित प्रति।बच्चे का आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो एवं अंकसूची की छायाप्रति।
ज्ञातव्य है कि भारत के असाधारण क्षमता वाले बच्चों को उचित प्रोत्साहन देने हेतु उनके द्वारा बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी, पर्यावरण, कला व संस्कृति, नवाचार के क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि हासिल किए जाने पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 26 दिसंबर को बालवीर दिवस पर घोषित किया जाता है। इसके तहत 25 या न्यूनाधिक विजेता बच्चों को एक मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।