प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु 17 मई तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

बलौदाबाजार/मुख्यमंत्री बाल सुरक्षा योजनांतर्गत प्रदेश के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थित शालाओं में अध्ययनरत प्रतिभावान विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12 वीं तक उतकृष्ट स्कूली शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए, सीएमए, क्लैट तथा एनडीए की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु सघन तैयारी करायी जाती है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु राज्य में प्रयास आवासीय विद्यालय स्थापित किए गए है। सत्र 2024-25 में प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन मंगाए गए हैं। ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि 23 अप्रैल 2024 है तथा आवेदन अंतिम तिथि 17 मई को रात्रि 12.00 तक भरे जा सकते हैं। ऑनलाईन भरे गये आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार 18 मई से 20 मई 2024 तक किया जाएगा। प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा तिथि 09 जून 2024 निर्धारित है। ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने एवं अन्य जानकारी हेतु लिंक एचटीटीपीएस डबल स्लेस एकलव्य डॉट सीजी डॉट एनआइसी डॉट इन स्लेस पीआरएसएमएस स्लेस स्टूडेंट डेश एडमिशन डेश डिटेल https://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-Admission-Detail पर देख सकते है।