जशपुर । सेमेस्टर और फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाले रेगुलर विद्यार्थियों के ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया शुरू कर हो गई है। ऐसे विद्यार्थी जो पहली बार यूनिवर्सिटी की मुख्य परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। केवल वहीं नामांकन भर सकते हैं। शहीद नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी 31 अक्टूबर तक नामांकन कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स को निर्देश दिया है। ऑनलाइन प्रोसेस होने के बाद स्टूडेंट्स को ऑफलाइन मोड में नामांकन आवेदन सहित दूसरे दस्तावेज कॉलेज में जमा कराना होंगा।ऐसे करें आवेदन नामांकन के लिए विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी के वेबसाइट http://snpvraigarh.i n में ऑनलाइन पोर्टल में जाना होगा। उसके बाद रजिस्ट्रेशन एनरोलमेंट में जाकर आवेदन करना होगा। शुल्क भुगतान होने के बाद ही नामांकन प्रक्रिया मानी जाएगी। फार्म भरने के बाद छात्रों का 2 नवंबर तक फार्म का प्रिंट निकालकर संबंधित कॉलेज में जमा करना होगा। कॉलेज को छात्रों का फार्म 10 नवंबर तक यूनिवर्सिटी को भेजना है।इन छात्रों को आवेदन करना बेहद जरूरी पूर्व में किसी दूसरे यूनिवर्सिटी से संबद्धत कॉलेज में पढ़ाई कर इस साल नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेज में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर / स्नातकोत्तर डिप्लोमा / डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं। उन्हें नामांकन फॉर्म ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से मिली यूजर आईडी के माध्यम से लॉगिन नामांकन भरना होगा। किसी भी प्रकार की समस्या / कठिनाई होने पर छात्र छात्राएं कॉलेज के प्राचार्य व शिक्षकों से संपर्क कर सकते हैं।

- October 23, 2022