संगठित समाज ही विकास कर सकता है, समाज ने जो उसे सम्मान दिया वह अमूल्य धरोहर है= लक्ष्मीनारायण चंद्राकर


पाटन। चन्द्रनाह कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर का 42 वां वार्षिक अधिवेशन एवं चन्दूलाल चन्द्राकर जयंती समारोह का आयोजन कूर्मि भवन, सेक्टर-7, भिलाई नगर में किया गया। जिसमे  मुख्य अतिथि  विनोद सेवनलाल चन्द्राकर संसदीय सचिव-छत्तीसगढ़ शासन एवं केन्द्रीय अध्यक्ष- चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ थे। अध्यक्षता पवन चन्द्राकर अध्यक्ष- चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर  ने की। विशिष्ट अतिथि  जिलाध्यक्ष-कांग्रेस कमेटी, दुर्ग प्रदीप चन्द्राकर, मुकेश चन्द्राकर अध्यक्ष-चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज, श्रीमती योगिता चन्द्राकर केन्द्रीय महिलाध्यक्ष- चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज छ.ग.,  पुष्पेन्द्र चन्द्राकर केन्दीय युवाध्यक्ष-चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज, प्रेमलाल पिपरिया अध्यक्ष- छत्तीसगढ़ी कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर थे। इस कार्यक्रम में समाज के जो लोग विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे है इन सबका सम्मान भी समाज के द्वारा किया गया। इसी कड़ी में कर्मचारी संगठन में विशेष उल्लेखनीय कार्य के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अधिकारी कर्मचारी संगठन के बालोद, बेमेतरा, दुर्ग  के जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण चंद्राकर  का भी सम्मान किया गया।

चंद्रनाहन कुर्मी समाज 42 वें अधिवेशन भिलाई में स्वर्गीय चंदूलाल स्मृति सम्मान से लक्ष्मीनारायण चंद्राकर ने  अपने उद्बोधन में  कहा की संगठित समाज विकास कर सकता है। आप लोगों ने सम्मानित किया यह मेरे लिए गौरव की बात है। यह मेरे लिए अमूल्य धरोहर । उन्होंने समाज के प्रति आभार व्यक्त किया।