राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । मुंगेली-पोंड़ी नेशलन हाइवे 130 A पर इन दिनों मरम्मत का कार्य जारी है।अभी पंडरिया के आस-पास मरम्मत कार्य चल रहा है।जिसमे केवल खानापूर्ति का कार्य हो रहा है।कुछ गड्ढों में ही डामर भरने का कार्य ही किया जा रहा है।किसी जगह पर 20 से अधिक गड्ढे हैं तो केवल एक या दो गड्ढों को ही भरने का कार्य हो रहा है।सड़क पर हजारों गड्ढे हैं जिस पर मरम्मत नाकाफी है।विभाग केवल मरम्मत का औपचारिकता ही पूरा कर रहा है।नगर व आस-पास मतम्मत हो चुका है,लेकिन गड्ढे मौजूद हैं।लोग पिछले दो वर्षों से उक्त सड़क में गड्ढे व धूल से परेशान हैं,मरम्म्त का इंतजार कर रहे थे।लेकिन इस प्रकार के मरम्म्त से कोई फायदा लोगों को नहीं होगा।सड़क पर डामर की पूरी परत चढ़ाकर नवीनीकरण की आवश्यकता है।आधे मरम्मत होने से सड़क ऊपर-निचे हो गई है।साथ ही जिन गड्ढों का मरम्म्त नहीं किया गया है,वह खतरनाक हो गया है।लोग कटे-फाटे सड़क पट स्लिप होकर दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं।
