आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा फालोअप व होली मिलन का आयोजन


आर्ट ऑफ लिविंग के फालोअप के लिए आर्ट ऑफ लिविंग प्रशिक्षक हरजिंदर छाबड़ा व लीना छाबड़ा को आमंत्रित किया गया।फालोअप में योग, प्राणायाम, ध्यान, ज्ञान सूत्र चर्चा व विशिष्ट सुदर्शन क्रिया का अभ्यास कराया गया।जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस प्रोग्राम में प्रशिक्षित प्रतिभागी शामिल हुए। योग साधना पश्चात होली मिलन का आयोजन किया गया। जिसमें देवेन्द्र गुप्ता,पवन पाठक, मोहन राजपूत, जीवन साहू, राजेश द्विवेदी, दिनेश तिवारी, अजय यादव, ब्रजेश तिवारी, संजू तिवारी, राजीव श्रीवास्तव, विनोद जायसवाल, गोविंद रजक,नीलू शर्मा, प्रशान्त बैस,निखिल मोर्य, उमा पाठक, बिन्नी तिवारी, स्मृति दि्वेदी, सुनीता गुप्ता, संगीता त्रिपाठी, शिवांगी,शुभी आदि शामिल रहे।होली मिलन में एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर बधाई दी गई।