तर्रा में मनाया गया मुख स्वास्थ्य दिवस,बच्चो का किया दंत परीक्षण

पाटन। सोमवार को विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के तहत ग्राम पंचायत तर्रा में बी. एम. ओ. डा आशीष शर्मा के मार्गदर्शन में दंत चिकित्सक डा प्रियंका पांडेय द्वारा कन्या पूर्व माध्यमिक शाला तर्रा में बच्चो का दंत(मुख) परीक्षण किया गया एवम उचित सलाह दिया गया, साथ ही सभी बच्चो को टूथ ब्रश/टूथ पेस्ट भी वितरित किया गया।
कार्यस्थल में सी एच ओ लक्ष्मी तांडे, सेक्टर सुपरवाइजर श्री एल पी वर्मा, प्रधान पाठक सत्यनारायण साहू, पी के वर्मा, रोमा देवांगन, रामेश्वर कोशे, सूर्यकांत केशरवानी दंत सहायक आदि उपस्थित थे।